इंडियन एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 12वें सप्ताह की टैम रेटिंग में कई शो टॉप 7 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
आइए जानें कौन से शो इस सप्ताह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में कामयाब हुए।
‘कुबुल है’ आया टॉप 7 में
यूं तो जीटीवी पर प्रसारित शो ‘कुबुल है’ की रेटिंग 3.1 है लेकिन ये शो टॉप 7 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है।
‘साथ निभाना साथिया’ की रेटिंग बढ़ी
स्टार प्लस पर प्रसारित सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की रेटिंग इस सप्ताह काफी बढ़ गई है। इसीलिए ये शो टॉप 7 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है।
‘बालिका वधु’ की रैकिंग गिरी
कलर्स पर प्रसारित धारावाहिक ‘बालिका वधु’ की रेटिंग यूं तो पिछले सप्ताह की तरह ही रही लेकिन इस बार ये शो टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया। ‘बालिका वधु’ इस सप्ताह टॉप 7 में ही अपनी जगह बना पाया।
‘मधुबाला’ की रैकिंग बरकरार
कलर्स पर प्रसारित धारावाहिक ‘मधुबालाः एक इश्क एक जुनून’ की रेटिंग और रैकिंग इस सप्ताह ज्यों की त्यों रही है।
टॉप 3 में रहे ये शो
हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी स्टार प्लस के शो टॉप पर रहे। इस सप्ताह स्टार प्लस के तीन धारावाहिक ‘दिया और बाती हम’, ‘प्यार का दर्द मीठा-मीठा, प्यारा प्यारा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टॉप 3 में रहे।
12 वें सप्ताह की टैम रेटिंग में कई शो टॉप 7 में आने में कामयाब हुए हैं तो कुछ शो जैसे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टॉप 7 में भी इस सप्ताह अपनी जगह नहीं बना पाएं।
देखना होगा आने वाले सप्ताह में होली की धूम में कौन सा शो दर्शकों को अपने से बांधे रखने में कामयाब हुआ।