मुंबई। बॉलीवुड के दबंग का हर फिल्म के साथ नया रिकॉर्ड बनाने का सपना लगातार उफान पर है। वर्ष 2009 में बॉलीवुड की फिल्म वांटेड से जबरदस्त हिट पाने वाले सलमान लगातार अपना टार्गेट बदल रहे हैं। वांटेड हो या फिर दबंग, सलमान अपने हर टार्गेट को अभी तक बखूबी पाते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उन्हें बॉक्स ऑफिस का किंग तक कहा जाने लगा है।
लेकिन अब बॉलीवुड के इस दबंग का टार्गेट कुछ और ही है। सलमान अब एक नया इतिहास रचने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। दुबई में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे सलमान और उनके डायरेक्टर सोहेल खान के विचार कुछ अलग ही हैं। सोहेल को उम्मीद है कि उनकी इस फिल्म के थियेटर राइट्स 130 करोड़ रुपये में बिक सकते हैं। इस फिल्म के जरिए नया इतिहास रचने की चाह रखने वाले सलमान और सोहेल इस फिल्म में आइटम सॉन्ग रखने को तैयार नहीं है लेकिन वह इसके लिए आइटम गर्ल जरूर चाहते हैं। अब यह फिल्म कितनी सक्सेस होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ?