श्रीनगर के बिमना इलाके में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हुए हैं। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकियों को मार गिराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह पुलिस स्कूल में आतंकियों ने हमला किया। आतंकियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ के 5 जवानों के शहीद होने की खबर है। वहीं करीब 7 जवान जख्मी बताए जा रहे हैं।
सुरक्षा बलों ने हमले के बाद तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 2 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो गई है। पुलिस ने तलाशी अभियान जारी कर दिया है।