लोकसभा में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्रीबेनी प्रसाद वर्मा के विवादास्पद बयान पर कड़ा ऐतराज जताया। कथित रूप से बेनी प्रसाद ने गोंडा में मुलायम के लिए लुटेरा, बेईमान और आतंकियों से रिश्ते जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था।
सदन में मुलायम सिंह और अन्य सपा सांसदों ने बेनी प्रसाद वर्मा से माफी मांगने को कहा, लेकिन बेनी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया।
बेनी ने कहा, ‘जब मैंने ऐसा बयान दिया ही नहीं तो फिर माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। क्या सबूत है कि मैंने ऐसा बयान दिया है। वैसे भी आतंकवाद को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।’
इस मसले पर दोनों नेताओं के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। यहां तक कि सपा सांसदों ने बेनी प्रसाद वर्मा को कैबिनेट से बाहर करने की मांग की।
सपा सांसदों की हंगामे की वजह लोकसभा की कार्यवाही करीब दो घंटे तक स्थगित रही। सपा सांसद शैलेंद्र कुमार ने कहा कि बेनी प्रसाद वर्मा को तत्काल अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।