प्रतापगढ़ डीएसपी हत्याकांड में सीबीआई गुरुवार को यूपी के पूर्व खाद्य मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर केस दर्ज कर सकती है.
सीओ हत्याकांड में राजा भैया पर शिकंजा कस सकता है. खबर है कि सीबीआई ने सरकार की सिफारिश स्वीकार कर ली है. सीबीआई गुरुवार को राजा भैया पर केस दर्ज कर सकती है.
बताया जा रहा है कि इस मामले में चार अलग-अलग केस दर्ज किए जा सकते हैं.
तीन मार्च को राज्य के प्रतापगढ़ के कुंडा में सीओ ज़िया उल हक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या को लेकर बढ़ते विरोध के कारण प्रदेश के खाद्य मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह, उर्फ राजा भैया को अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था.
राजा भैया को अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था
अब राजा भैया की गिरफ्तारी मांग बढ़ती जा रही है.
हत्याकांड को चार दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक पुलिस खाली हाथ है. अभी तक पता नहीं चल पा रहा है कि डीएसपी हक को गोली किसने मारी थी और किस हथियार से मारी थी. महत्वपूर्ण है कि डीएसपी का सर्विस रिवॉल्वर अभी तक बरामद नहीं हो सका है.
मालूम हो कि प्रतापगढ़ के कुंडा में शनिवार को हुए खूनी खेल के दौरान गांव के प्रधान, उसके भाई और सीओ की हत्या कर दी गई थी. यूपी सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था.