गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ को पुलिस ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया.
इसके बाद भाजपा सांसदों ने जमकर हंगामा किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व अंबेडकर नगर के दुर्गा वाहिनी के अध्यक्ष राम बहादुर गुप्ता की हत्या कर दी गई थी. योगी आदित्यनाथ, गुप्ता के परिवार से मिलने के लिए वैशाली एक्सप्रेस से जा रहे थे.
गाजियाबाद भाजपा संयोजक एसपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने गाजियाबाद स्टेशन पर आदित्यनाथ को ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया.
नगर पुलिस अधीक्षक शिव शंकर यादव ने बताया कि योगी आदित्यनाथ को एहतियातन हिरासत में लिया गया है क्योंकि उन्हें अंबेडकर नगर जाने से रोकने के आदेश थे.
योगी आदित्यनाथ का कहना है कि इस रूट पर न तो देवरिया है और ना ही अंबेडकरनगर. उनका आरोप है कि उन्हें पुलिस ने जबर्दस्ती गाजियाबाद स्टेशन पर उतार दिया.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की. उन्हें चप्पल भी नहीं पहनने दी और ट्रेन से सामान भी नहीं उतारने दिया गया.
आदित्यनाथ को ट्रेन से उतारे जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.