अमेरिका की व्हार्टन इंडिया इकॉनोमिक फोरम ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को भाषण देने के लिए आमंत्रित किया है.
केजरीवाल 23 मार्च को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अपना व्याख्यान देंगे.
इससे पहले इस महीने के अंत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां भाषण देना था लेकिन वार्टन स्कूल ने विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसरों और छात्रों के विरोध के चलते रविवार को उसे रद्द कर दिया गया था. उसके एक दिन बाद सोमवार को अरविंद केजरीवाल को न्योता भेजा गया.
इसकी पुष्टि आम आदमकी पार्टी की ओर से कर दी गई है.
केजरीवाल 23 मार्च को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए देंगे व्याख्यान
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल को न्योता मिला है और 23 मार्च को वही वीडियो लिंक के जरिए अपना व्याख्यान देंगे.
वहीं केजरीवाल 23 मार्च को ही दिल्ली में बिजली के मुद्दे को लकेर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने वाले हैं.
अमेरिका के प्रतिष्ठित व्हार्टन स्कूल में मोदी के व्याख्यान को रद्द करना और अरविंद केजरीवाल को मौका देना मोदी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
अमेरिका में व्हार्टन इंडिया इकॉनोमिक फोरम का आयोजन छात्र करते हैं और मोदी के नाम पर तीखा विरोध हो रहा है.
विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसरों और छात्रों ने वर्ष 2002 के गोधरा मामले में कथित भूमिका के कारण मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने का विरोध किया.
पेनसिलवेनिया विश्वविद्यालय के तीन भारतीय अमेरिकी प्रोफेसरों ने व्हार्टन को 135 लोगों के हस्ताक्षर वाली एक याचिका भेजी जिसमें मोदी को आमंत्रित करने के खिलाफ नाराजगी जतायी गयी.
मोदी के व्याख्यान को रद्द किए जाने के बाद उनके समर्थक शिवसेना नेता सुरेश प्रभु ने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है और अदानी समूह भी कार्यक्रम के प्रायोजन से पीछे हट गया है.
उधर, भाजपा ने भी इस कदम को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि मोदी को भारतीय जनता की स्वीकार्यता चाहिए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है.