नई दिल्ली। इस बार आईपीएल-6 की ओपनिंग सेरेमनी एक नए अंदाज में सभी के सामने आ सकती है। दरअसल, इसका जिम्मा दिया गया है किंग खान यानी शाहरुख खान को। शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम पर 2 अप्रैल को होने वाली इस बार की आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करेगी। खबरों के मुताबिक इस समारोह में तड़का लगाने लगाने की जिम्मेदारी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ संभालेंगी।
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, हम रेड चिलीज इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिडेट के साथ जुड़कर उत्साहित हैं जिसने अब तक कई बड़े स्तर के आयोजनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। आईपीएल 2013 की ओपनिंग सेरेमनी अब तक के सबसे धमाकेदार आयोजन में से एक होगा जैसा कि लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होगा और उसके बाद अगले सात हफ्तों तक टूर्नामेंट का धमाल उसमें और रंग भरेगा।
खबरों के मुताबिक आईपीएल-6 के इस आगाज में प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ धमाल मचाने को तैयार हैं। इस समारोह के और भी दिलचस्प होने की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि यह पिछली बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के घर में होगा। सॉल्ट लेक स्टेडियम पर 2 अप्रैल को होने वाले इस आगाज की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं।