पंजाब की नवनीत कौर ढिल्लन के सिर ‘पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया-2013’ का ताज सजा है। बीस वर्षीया ढिल्लन मूलत: पटियाला की रहने वाली हैं और मीडिया की छात्रा हैं। यहां यशराज स्टूडियो में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
मिस इंडिया- 2012 वान्या शर्मा ने उन्हें ताज पहनाकर भारत की नई सुंदरी घोषित किया। इसके अलावा सोभिता डुलिपाला को मिस इंडिया अर्थ-2013 और जोया अफरोज को मिस इंडिया इंटरनेशनल के ताज से नवाजा गया। ये क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
सोभिता विशाखापत्तनम की रहने वाली हैं जोया (18) लखनऊ की निवासी हैं। पेश से मॉडल हैं। नवनीत मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
देशभर से चुनी गई 23 सुंदरियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस मुकाबले में जूरी में करन जौहर, श्यामक डावर, जॉन अब्राहम, चित्रांगदा सिंह, रितु बेरी, असिन शामिल रहे।