पंजाब में गुंडाराज, ट्रक ड्राइवर ने किया एएसआई का मर्डर
पटियाला। पंजाब में गुंडे बेखौफ हैं वहां न तो महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही पुलिस वाले। ताजा मामले में पटियाला में एक ट्रक ड्राइवर ने पीट-पीटकर एक पुलिसवाले की जान ले ली, जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक एएसआई रविंदर पाल सिंह ने मिट्टी भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की इस पर ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने एएसआई पर हमला कर दिया। ट्रैफिक पुलिस में एएसआई रविंदर पाल सिंह दो और जवानों के साथ राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी के बाहर तैनात थे। यूनिवर्सिटी में निर्माण कार्य चल रहा है इसी सिलसिले में मिट्टी से भरा एक ट्रक तेजी से यूनिवर्सिटी के पास पहुंचा, जब तीनों ने उसे रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका, बल्कि उसे लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस गया।
इसके बाद रविंदर पाल और दूसरे जवान भी यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचे और ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की तो ड्राइवर और उसके साथी पुलिसवालों से भिड़ गए और ट्रक ड्राइवर ने एएसआई रविंदर पाल को बुरी तरह मारा-पीटा और जमीन पर पटक दिया। बुरी तरह जख्मी रविंदर पाल को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया एएसआई की मौत की खबर सुनते ही उनके रिश्तेदारों में मातम पसर गया है इस बीच पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में मिट्टी गिराने के काम किसी दबंग ठेकेदार के जिम्मे है ठेकेदार की सियासी महकमे में अच्छी पैठ है, यही वजह है कि उसके कर्मचारी भी कानून की परवाह नहीं करते फिलहाल पटियाला पुलिस के आला अफसर इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।