नच बलिए 5 के विजेता रहे जय और माही

विजेता जोड़ी को पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपये दिए गए. नच बलिए 5 की विजेता जोड़ी की घोषणा तीन जजों के पैनल ने की. इनमें शिल्पा शेट्टी, टेरेंस लेविस और साजिद खान शामिल थे. विजेता का चयन दर्शकों के वोट्स के आधार पर किया गया है. जय और माही 50 लाख वोट से विजेता रहे. गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में हुए ग्रैंड फिनाले में इस जोड़ी ने रवि दुबे और सरगुन मेहता की जोड़ी को हराकर यह खिताब अपने नाम किया. गौरतलब है कि यह शो पिछले साल 29 दिसंबर को शुरू किया गया था, जिसमें टेलीविजन जगत की 11 मशहूर जोड़ियों ने हिस्सा लिया था. नच बलिए फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री और शो की जज शिल्पा शेट्टी ने डांस परफॉर्मेंस भी दी. शिल्पा ने तीन साल बाद किसी शो में डांस परफॉर्मेंस दी है. जीत के बाद जय और माही ने कहा, ‘हम खुश हैं और इस बात से बहुत भावुक भी कि हमारी मेहनत को सबसे बेहतरीन परिणाम मिला.’