कुछ साल पहले तक भारतीय सड़कों पर शान की सवारी मानी जाने वाली अंबेसडर कार जल्द ही आपको नए रंग रूप में दिखाई देगी। अंबेसडर को बनाने वाली कंपनी हिन्दुस्तान मोटर्स बुरे दौर से गुजर रही है और कार की बिक्री में पिछले सालों में तेजी के साथ गिरावट दर्ज की गई है।
वीआईपी लोगों की पसंदीदा रह चुकी अंबेसडर को हिन्दुस्तान मोटर्स नेक्सट जेनरेशन कार अंबेसडर हैचबैक के रूप में वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंत तक लाने की तैयारी कर रही है।
अंबेसडर कार के प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए हिन्दुस्तान मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ उत्तम बोस ने बताया कि कंपनी ने अंबेसडर के नए अवतार के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट पर काम शुरू कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि युवाओं को लुभाने के लिए अंबेसडर हैचबैक सभी फीचर्स से लैस होगी और इसका इंटीरियर भी दमदार होगा। कार की डिजाइनिंग का काम चल रहा है और यह मौजूदा अंबेसडर पर ही आधारित होगी।
बोस ने बताया कि नई कार का कोई सब ब्रांड नहीं होगा बल्कि इसके लिए अंबेसडर का ही ब्रांड नेम यूज किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी जून तक मौजूदा बीएस 3 अंबेसडर को रिप्लेस करके नई बीएस 4 अंबेसडर का डीजल वेरिएंट लांच करेगी।
Source:cardekho.com