राजनीति

देवबंदी उलेमा के निशाने पर अखिलेश सरकार

दारुल उलूम वक्फ के मुबल्लिग (धार्मिक प्रचारक) मौलाना सालिम अशरफ कासमी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने और जनसमस्याओं के समाधान को लेकर सपा सरकार को कठोर कदम उठाने की जरूरत है। सूबे में बिगड़ी कानून व्यवस्था के कारण आज पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं।

मदरसा जामिया उलूम-ए-इस्लामिया के संस्थापक अथर उस्मानी के मोहल्ला शाहबुखारी स्थित आवास पर आयोजित उलेमा की बैठक में मौलाना सालिम अशरफ कासमी ने सच्चर कमेटी, रंगनाथ मिश्र समिति की रिपोर्ट लागू कराने, इस्लामिक शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि लोगों की समस्याओं के साथ-साथ जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार पर है।

लेकिन अफसोस की बात यह है कि प्रदेश सरकार न तो जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है और न ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर पा रही है। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी जियाउलहक व यादव बंधुओं की हत्याओं पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के कारण आज पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं।

इस वजह से जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। मदरसा दारुल मुसाफिरीन के मोहतमिम सैय्यद अकील हुसैन ने कहा कि कुरान और हदीस के बताए रास्ते को मजबूती से पकड़े बिना मुसलमान दीन व दुनिया में सफलता हासिल नहीं कर सकता। मुसलमानों में इस्लामिक शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

उन्होंने सीओ जियाउलहक और नन्हे यादव की हत्या की निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की।

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045 / 9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हमारे लेख/समाचार ऐसे ही आपको मिलते रहे इसके लिए अपने अखबार के बराबर मासिक/वार्षिक मूल्य हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है और उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button