दिल्ली पुलिस ने आतंकी गतिविधियों में शामिल एक व्यक्ति का स्केच जारी किया है.
सूत्रों ने बताया कि इस व्यक्ति पर जामा मस्जिद इलाके में एक गेस्ट हाउस में विस्फोटक रखने का शक है.
दिल्ली पुलिस ने जिस व्यक्ति का स्केच जारी किया है उस पर लियाकत अली शाह के लिए कथित तौर पर एके-56 राइफल और गोला बारूद छोड़ने का आरोप है. यह व्यक्ति पुरानी दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में ठहरा था. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने लियाकत शाह से पूछताछ के बाद इसी गेस्ट हाउस से विस्फोटक बरामद किए थे. पुलिस इसी स्केच की मदद से इस शख्स को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘हमने सीसीटीवी फुटेज और होटल के कर्मचारियों के ब्यौरे के आधार पर स्केच तैयार किया है.’
मालूम हो कि दिल्ली पुलिस ने 21 मार्च की रात जामा मस्जिद इलाके के एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए थे. बरामद किए गए विस्फोटकों में एके-56 राइफल भी शामिल है.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गोरखपुर से पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादी लियाकत शाह की निशानदेही पर छापेमारी की कार्रवाई की. सूत्रों के मुताबिक लियाकत का हिज़बुल के कमांडर इरफान से दिल्ली में मुलाकात करने का कार्यक्रम था.
सूत्रों ने यह भी बताया कि लियाकत को दिल्ली में दहशतगर्दी फैलाने के निर्देश हिज़बुल के दो सीनियर कमांडर दे रहे थे. इन दोनों के नाम गाजी नसरूद्दीन और फारुक कुरैशी बताए गए हैं.