राजधानी को 10 मीटर की नयी अत्याधुनिक निशानेबाजी रेंज मिल गई है जिसके सलाहकार लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदकविजेता निशानेबाज विजय कुमार हैं.
निशानेबाजी रेंज में आठ इलेक्ट्रानिक फाइरिंग प्वाइंट हैं और यह ओलंपिक स्तर की एयर राइफल और एयर पिस्टल स्पर्धाओं के आयोजन में सक्षम है.
वर्ष 2006 में निशानेबाजी अकादमी लांच करने वाले निशानेबाज शिमोन शरीफ ने कहा, ‘‘ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज विजय कुमार को टापगन निशानेबाजी अकादमी का सलाहकार नियुक्त किया गया है और समय मिलने पर वह हमारी रेंज पर आया करेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह निशानेबाजी शुरूआत करने वालों के लिए ओलंपिक पदक विजेता से बात करने का शानदार मौका होगा. विजय पहले ही दो बार नयी रेंज का दौरा कर चुके हैं.’’