130 करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी मामले में ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह पर पुलिस का शिकंजा कसता दिख रहा है।
पंजाब स्थित फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी ने कहा कि विजेंदर ने शुरुआती पूछताछ में झूठा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पास विजेंदर के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। जिसके आधार पर पुलिस उनसे दोबारा पूछताछ करेगी।
पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि ड्रग्स तस्करी के आरोपी अनूप सिंह काहलो के साथ विजेंदर का संपर्क रहा है और पुलिस के पास इस बात को साबित करने के लिए पुख्ता सबूत हैं।
विजेंदर ने सौंपा ब्लड सैंपल
इससे पहले मंगलवार को विजेंदर ने जांच के लिए ब्लड सैंपल हरियाणा पुलिस को दे दिया। हरियाणा पुलिस आगे की जांच के लिए पंजाब पुलिस को सैंपल देगी। साथ ही विजेंदर ने अपनी छुट्टी 14 मार्च तक बढ़ाने की गुहार लगाई है।
मालूम हो कि सोमवार को पंजाब पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान विजेंदर ने जांच के लिए ब्लड और बाल के नमूने देने से इनकार कर दिया था।
क्या है मामला
पंजाब पुलिस ने हेरोइन तस्कर अनूप सिंह काहलो के जीरकपुर शिवालिक विहार आवास से करीब 130 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की थी। वहां बॉक्सर विजेंदर की पत्नी की एंडेवर कार भी मिली थी। इस मामले में विजेंदर के कई नजदीकी दोस्तों को भी आरोपी बनाया गया है।