ओडिशा के फरार चल रहे पूर्व पुलिस महानिदेशक बीबी मोहंती के बेटे बिट्टी मोहंती को केरल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बिट्टी मोहंती को 2006 में जर्मनी निवासी 26 वर्षीय एक युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में सात साल कैद की सजा सुनायी गयी थी.
बैंक में काम कर रहा था
पुलिस सूत्रों के मुताबिक,बिट्टी जिले के एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में काम कर रहा था और उसने बताया था कि आंध्र प्रदेश में उसकी भर्ती की गयी थी.
बैंक शाखा अधिकारियों को एक गुमनाम पत्र मिलने के बाद यहां पर बिट्टी की मैजूदगी के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली. उसमें संदेह व्यक्त किया गया था कि जो व्यक्ति आंध्र प्रदेश से भर्ती होने का दावा कर रहा है वह बिट्टी हो सकता है.
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली बलात्कार घटना के बाद बिट्टी सहित विभिन्न सेक्स अपराधों के अभियुक्तों की तस्वीर कई टेलीविजन चैनलों और इंटरनेट पर प्रसारित की गयी थी.
बिट्टी वर्ष 2006 में राजस्थान के अलवर में जर्मनी की एक महिला के साथ बलात्कार का दोषी था और उसी साल पैरोल पर रिहा होने के बाद से वह फरार चल रहा था.
केरल पुलिस ने राजस्थान पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी है.