लाइफस्टाइल

क्या कहते हैं आपके सितारे? कैसा होगा आपका अगला हफ्ता

प्रख्यात ज्योतिषाचार्य समीर उपाध्याय आपको  बता रहे हैं कि आपकी राशि के अनुरूप अगला सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा और विषम स्थितियों में आप क्या उपाय कर सकते हैं.

मेष राशि (Aries) – रविवार से मंगलवार दोपहर तक सभी कार्य में थोड़ी बाधा के उपरांत सफलता, नए संबंध-संपर्क, नयी खरीददारी, आर्थिक लाभ, लाभकारी परिवर्तन, मंगलवार से गुरूवार संध्या तक महत्वपूर्ण कार्य में बाधा, संबंध/स्वास्थ्य से अस्थिरता, कुछ आर्थिक नुकसान, मन में उल्लास की कमी, विवाद संभव. अतिरिक्त धैर्य की आवश्यकता पड़ेगी. पीले खाद्य पदार्थ एवं पीले वस्त्र का प्रयोग लाभप्रद रहेगी. गुरूवार संध्या से शनिवार तक अपेक्षाकृत राहत का समय, स्वास्थ्य समस्या/विवाद मे सुधार, लाभकारी बदलाव, आवश्यक वस्तु की खरीददारी, छोटी-लंबी यात्रा के अवसर बनेंगे.

वृष राशि (Taurus) – रविवार से मंगलवार दोपहर तक महत्वपूर्ण कार्य में थोड़ा संघर्ष के बाद सफलता, लाभकारी परिवर्तन, कुछ पुरानी समस्या का समाधान, घर-बाहर महत्वपूर्ण मौके पर वाहवाही, मंगलवार दोपहर से गुरूवार संध्या तक आर्थिक लाभ, महत्वपूर्ण कार्य मे सफलता नए कार्य मे सलग्नता, खरीददारी, मान-सम्मान, गुरूवार से शनिवार का समय अधिकांश कार्य मे बाधा, खर्च की अधिकता, विवाद, अप्रिय घटना, गलत निर्णय से हानि संभव, गुरूवार संध्या के बाद सभी निर्णय सोच-विचार कर लें, पूर्वानुमान संबंधी मामलों मे सर्तकता हितकर, शेयर-सट्टा से इस दिन दूरी लाभप्रद रहेगी.

मिथुन राशि (Gemini) – रविवार से मंगलवार दोपहर तक की अवधि मिश्रित प्रभाव की रहेगी, महत्वपूर्ण कार्य मे आधी-अधूरी सफलता, छोटी-लंबी यात्रा, धार्मिक कार्य से लाभ, मंगलवार दोपहर से गुरूवार संध्या तक मनोनुकूल कार्य, मान-सम्मान, नयी जिम्मेवारी, सभी कार्य, मे सफलता, भविष्य के लिए नयी योजना पर विचार-विमर्श, लाभकारी परिवर्तन, रूके कार्य बनेंगे, अपनी बौद्धिक चातुर्य से अधिकांश कार्य में सफलता, आर्थिक लाभ, गुरूवार संध्या से शनिवार तक लाभकारी समय, नए संबंध-संपर्क, आर्थिक मामलों मे अच्छी स्थिति, महत्वपूर्ण कार्य पूरा होने पर पार्टी मनायेंगे. यह सप्ताह कई महत्वपूर्ण कार्य में सफलता का रहेगा. विरोधी आपको फायदा दे जाएंगे.

कर्क राशि (Cancer) –  रविवार से मंगलवार दोपहर तक मानसिक अशांति, खर्च की अधिकता, अप्रिय घटना-अप्रिय समाचार, मान-सम्मान बाधित, स्वास्थ्य मे नरमी, मन में उत्साह की कमी रहेगी, इस दौरान व्यर्थ विवाद, रिस्क वाले कार्य से परहेज करें. मंगलवार दोपहर से गुरूवार संध्या तक अपेक्षाकृत बेहतर समय, कुछ रूके कार्य मे प्रगति, थोड़ा संघर्ष के बाद कुछ महत्वपूर्ण कार्य मे आधी-अधूरी सफलता, उच्चाधिकारी से मतभेद, छोटी-लंबी यात्रा, गुरूवार संध्या से शनिवार तक की अवधि सफलता का, लाभकारी परिवर्तन, मान-सम्मान की प्राप्ति, हाथ मे लिए कार्य संपन्न करेंगे, पुराने कार्य की सफलता का श्रेय मिलेगा. रूके कार्य में सफलता, मुलाकात, पार्टी का आलम रहेगा.
सिंह राशि (Leo) – रविवार से मंगलवार दोपहर तक मिश्रित सफलता, पुराने संबंधी/मित्र से मुलाकात, नयी जानकारी की प्राप्ति, थोड़ी मानसिक अशांति, नए संबंध-संपर्क बन सकते है. मंगलवार दोपहर से गुरूवार संध्या तक महत्वपूर्ण कार्य में बाधा, अप्रिय घटना, कुछ सामान का खोने, आर्थिक क्षति संभव, मानसिक अशांति, जोश एवं रिस्क वाले कार्य से परहेज करें, गलत निर्णय से हानि संभव. इस दौरान अतिरिक्त सतर्कता हितकर रहेगी. गुरूवार संध्या से शनिवार तक राहत, नए कार्य में सफलता, पुराने कार्य में आधी-अधूरी सफलता, धर्म-कर्म में अभिरूचि बढ़ेगी, धार्मिक कार्य से मानसिक शांति बढ़ेंगी.

कन्या राशि  (Virgo)- रविवार से मंगलवार दोपहर तक पुरानी समस्या मे राहत, घर के सदस्य की स्वास्थ्य समस्या का समाधान, विवादित मामलों मे सफलता, विरोधी शांत होगें, पराक्रम बढ़ेगा, मंगलवार दोपहर से गुरूवार संध्या तक मिश्रित सफलता, शुभ-अशुभ दोनों तरह के समाचार मिलेंगे, खर्च वाले कार्य मे संलग्नता, संबंधी, मित्र या साझेदार से मतभेद, गुरूवार संध्या से शनिवार तक समस्या,मानसिक अशांति, खर्च, आर्थिक क्षति, विवाद, अप्रिय घटना के संयोग, इस दौरान सूर्य नमस्कार, प्रत्येक कार्य में संयम तथा पिता तथा पिता समान व्यक्ति की शुभकामना/आशीर्वाद लें.

तुला राशि (Libra)-  रविवार से मंगलवार दोपहर तक पूर्वानुमान संबंधी कार्य में आधी-अधूरी सफलता, संतान, प्रेमी-प्रेमिका से संबंध में तनाव, मतभेदजनक परिस्थिति में शांत रहना लाभप्रद, मंगलवार दोपहर से गुरूवार संध्या तक मानसिक शांति, रूके कार्य बनेंगे, रूका धन वापस आएगा, पुरानी समस्या का समाधान निकलेगा, विवाद में राहत, गुरूवार संध्या से शनिवार तक लाभकारी परिवर्तन, नए संबंध-नए संपर्क, छोटी – लंबी यात्रा, कुछ पुराने संबंध मे तनाव, नए कार्य में संलग्नता के अवसर, खर्च करने से पहले पुनर्विचार करना हितकर रहेगी. नए कार्य मे संलग्नता, कुछ पुराने कार्य पूरे होंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio)- रविवार से मंगलवार दोपहर तक का समय घरेलू समस्या, निकट संबंधी के स्वास्थ्य व घर की आवश्यक सुख-सामग्री की मरम्मत पर खर्च, आवश्यक कार्य मे रूकावट, संयम से काम लें, गरीब महिला को खाने की वस्तु दान करें. मंगलवार दोपहर से गुरूवार संध्या तक अपेक्षाकृत बेहतर समय, थोड़ा प्रयास से महत्वपूर्ण कार्य में प्रगति, पूर्वानुमान संबंधी मामलों में आधी-अधूरी सफलता, गुरूवार संध्या से शनिवार तक सबसे ज्यादा शांति, सफलता, मान-सम्मान, स्वास्थ्य समस्या का समाधान, आर्थिक लाभ के अवसर बनेंगे.

धनु राशि (Sagittarius) – रविवार से मंगलवार दोपहर तक नयी योजना पर विचार, छोटी यात्रा, छोटे भाई-बहन से संबंधित शुभ समाचार का आगमन, रिस्क वाले कार्य में भी सफलता, पूर्वानुमान सही होगें. मंगलवार दोपहर से गुरूवार संध्या तक मानसिक उलझन, घर में मतभेद, अषांति, कुछ विवाद की स्थिति बनेगी, घर के किसी सदस्य मे स्वास्थ्य समस्या रहेगी.शनि मंत्र ओम शं शनैश्चराय नमः का 10 मिनट तक जाप लाभप्रद रहेगी. गुरूवार संध्या से शनिवार तक मिली-जुली सफलता, भावनात्मक संबंध में अस्थिरता, नयी जानकारी, सार्वजनिक स्थल पर मन में अशांति बनी रहेगी. सूझबूझ का प्रयोग कर कुछ गुप्त लाभ प्राप्त कर सकते है.

मकर राशि (Capricorn)– रविवार से मंगलवार दोपहर तक मानसिक उलझन, संबंधी, मित्र की मेहमानबाजी पर खर्च, घर के सदस्य की स्वास्थ्य समस्या, महत्वपूर्ण कार्य में बाधा, इस दौरान जल का सेवन ज्यादा करें. मंगलवार दोपहर से गुरूवार संध्या तक पराक्रम बढ़ेगा, अधिकांश रूके कार्य में आशा के अनुरूप सफलता प्राप्ति, शुभ समाचार का आगमन, नए कार्य में संलग्नता के अवसर, आर्थिक लाभ, किसी निकट संबंधी या मि़त्र से वैचारिक मतभेद, व्यर्थ विवाद, मन में अशांति रहेगी. इस दौरान किसी धार्मिक स्थान मे पूजा-सामग्री दान करें. पीले खाद्य पदार्थ, पीले वस्त्र का प्रयोग लाभकारी रहेगी.

कुंभ राशि (Aquarius)– महत्वपूर्ण सफलता दिलाने वाला सप्ताह, रविवार से मंगलवार दोपहर तक थोड़ी भागदौड़ के साथ रूके कार्य बनेंगे, लाभकारी परिवर्तन, नए जगह की यात्रा, नए संबंध -संपर्क, नए कार्य में संलग्नता के अवसर, मंगलवार दोपहर से गुरूवार संध्या तक घर में मांगलिक उव्सव, मजेदार कार्य में शामिल होंगे, मरम्मत संबंधी कार्य पर खर्च,थोडी स्वास्थ्य समस्या रहेगी. गुरूवार संध्या से शनिवार तक की अवधि में लाभ, मान-सम्मान में वृद्धि, छोटी-लंबी यात्रा, परिवार में मांगलिक कार्य, खरीददारी, वाहवाही प्राप्त होगी.

मीन राशि (Pisces)- रविवार से मंगलवार दोपहर तक की अवधि खर्च की अधिकता, अधिकांश कार्य में आखिरी मौके पर रूकावट, आर्थिक क्षति, मानसिक अषांति, विवाद का भय, वाणी एवं क्रोध पर नियंत्रण लाभप्रद रहेगी. मंगलवार दोपहर से गुरूवार संध्या तक समस्या मे कमी, रूके कार्य में प्रगति, लाभकारी परिवर्तन, मौज-मस्ती, मनोरंजन कार्य में संलग्नता, घर में मांगलिक कार्य होंगे. घर वालों की शिकायत दूर करने मे कामयाब रहेंगे. गुरूवार संध्या से शनिवार तक थोड़ी मानसिक अशांति के बीच क्रमिक प्रगतिका दौर, स्वयं/परिवार के सदस्य की स्वास्थ्य समस्या, कुछ खरीददारी पर खर्च, घर से निकलते वक्त मीठे पदार्थ खाकर निकलें.

 

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button