कुंडा में मृतकों के परिजनों से मिले अखिलेश, दिए 20-20 लाख के चेक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ के कुंडा में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और 20-20 लाख के चेक दिए.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को प्रतापगढ़ के कुंडा पहुंचे हैं. उनके साथ शहरी विकास मंत्री आजम खान भी हैं.

मुख्यमंत्री ने बलीपुर की घटना को दर्दनाक बताया और कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ हैं.उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

इस दौरान उन्होंने कुंडा में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और 20-20 लाख के चेक दिए.

मालूम हो कि ग्राम प्रधान और उसके भाई की हत्या के मामले में पीड़ित परिजन अपने घर के सामने धरने पर बैठे थे.

इन लोगों की मांग थी कि मुख्यमंत्री खुद आकर उनकी बात सुनें और न्याय दिलवाएं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराएं वरना वे लोग खुदकुशी कर लेंगे.

इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देवरिया जाकर शहीद सीओ जिया-उल-हक के परिजनों से भी मिले थे. उनको 50 लाख के चेक दिए थे और सरकारी नौकरी का भी वादा किया था.

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

मालूम हो कि प्रतापगढ़ के कुंडा में शनिवार को हुए खूनी खेल के दौरान गांव के प्रधान, उसके भाई और सीओ की हत्या कर दी गई थी.

इस बीच सीओ जिया-उल-हक, ग्राम प्रधान नन्हें यादव और सुरेश यादव की हत्या के मामले की जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम प्रतापगढ़ पहुंच गई है.

लखनऊ से आई पांच सदस्यीय फॉरेंसिक टीम बलीपुर गांव में इस हत्याकांड से जुड़े तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है.