कुंठा के चलते की होगी रामसिंह ने आत्महत्या: तीरथ
महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ का कहना है कि दिल्ली सामूहिक बलात्कार के आरोपी राम सिंह की आत्महत्या के पीछे ‘कुंठा’ हो सकती है.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा कुछ हुआ है तो गृह मंत्रालय या अन्य एजेंसियां इसकी जांच करवाएंगी.’’
रामसिंह के वकील के इस दावे पर कि उसकी हत्या की गई है ,तीरथ ने कहा, ‘‘लोग उसके लिए मौत की सजा की मांग कर रहे थे लेकिन उसे उम्रकैद दी जानी थी और शायद कुंठा के चलते उसने ऐसा कुछ कर लिया हो. इसका पता जांच के बाद चल सकेगा.’’
मंत्री ने कहा कि अगर देश का कानून उसे सजा देता तो ज्यादा बेहतर होता.