लुधियाना. लुधियाना की एक दंपति ने लोगों से लाखों रुपये ऐंठकर फर्जी डिग्रियां बेच डालीं। मामले का खुलासा तब हुआ, जब दंपति द्वारा बेची गई डिग्रियां जांच में जाली पाई गई। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद थाना मॉडल टाउन पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके छापेमारी शुरू कर दी। दोनों आरोपी फिलहाल घर से फरार बताए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर दविंदर चौधरी ने बताया कि आरोपी जम्मू कॉलोनी के अनिल कुमार शर्मा और उसकी पत्नी सुमन शर्मा हैं। यह लोग प्रीत पैलेस के पास मैक्स इंटरनेशनल के नाम से कॉलेज चलाते थे।
पुलिस को शिकायत में कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के लाडवा के रहने वाले रिटायर्ड हेड टीचर अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने अखबारों में इश्तिहार दिया था कि वह कॉलेज में जेबीटी और बीए-बीएड करवा कर सर्टिफिकेट देते हैं। उनके पास एलिमेंट्री टीचर (जेबीटी) का कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स आते थे। मगर, उन्होंने स्टूडेंट्स को कोर्स के लिए उक्त कॉलेज का पता दे दिया।
जम्मू-कश्मीर में पेपर दिलाने का दिया झांसा
आरोपियों ने जम्मू-कश्मीर में पेपर दिला कर सर्टिफिकेट दिलाने का झांसा देकर 17 स्टूडेंट्स से 50-50 हजार रुपये के हिसाब से साढ़े 8 लाख रुपये ऐंठ लिए। उक्त रकम बैंक अकाउंट और ड्रॉफ्ट के माध्यम से दी गई थी। बाद में जांच में पता चला कि आरोपियों ने जो डिग्रियां दी हैं। वह फर्जी हैं। इस बारे में जब उनसे बात की गई तो आरोपियों ने डिग्रियों को ठीक कराने के बहाने वापस ले लिया और फिर वापस नहीं लौटाई। दविंदर चौधरी ने कहा कि आरेापियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।