बहराइच ((उत्तरप्रदेश))
उत्तरप्रदेश के बहराइच में एक भाई ने शनिवार को अपनी 20 साल की बहन का सिर कलम कर दिया। बाद में वह कटा हुआ सिर लेकर पुलिस थाने जा पहुंचा। पुलिस इसे ऑनर किलिंग का मामला बता रही है। एसपी विनय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी नानके की बहन माहरून रबीपुर के ताजपुर गांव के एक
50 साल के अधेड़ से शादी करना चाहती थी।
नानके को इस पर सख्त एतराज था। उसने इसी बात पर माहरून का सिर काट दिया। पुलिस ने युवक पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।