देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया के एडिशनल एसपी केशव चंद्र गोस्वामी पर बलात्कार पीड़ित महिला की मदद करने के बजाए उल्टे उसपर अभद्द टिप्पणी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि देवरिया के बनकटा इलाके में 2 दिन पहले एक दलित महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया था। थाने में मामले की सुनवाई न होने पर पीड़ित महिला एसपी कार्यालय पहुंची। पीड़ित महिला ने जब ASP केशव चन्द्र गोस्वामी से अपनी पीड़ा सुनाई तो उन्होंने वहा मौजूद लोगों से पूछा कि महिला के कितने बच्चे हैं और उनकी उम्र क्या है? वहां मौजूद लोगों ने बताया कि महिला के 4 बच्चे हैं और सबसे बड़े बच्चे की उम्र की करीब 17 साल है, इसपर एएसपी ने कहा कि इतनी पुरानी औरत के साथ कौन रेप करेगा।
पुलिस अधिकारी के इस बयान को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है। एक ओर देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नए कानून को अमली-जामा पहनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस की ये सोच साबित करता है पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितनी सजग है।