नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एयरटेल ने मुफ्त रोमिंग सर्विस की शुरूआत कर दी है। कंपनी ने फिलहाल इस सर्विस को बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में शुरू किया है। लेकिन इसमें कोलकाता को शामिल नहीं किया गया है।
इस सर्विस का फायदा उठाने वालों को 21 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद वह तीस दिनों तक फ्री रोमिंग सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। केंद्र सरकार ने पहले मार्च 2013 से देश भर में रोमिंग फ्री किए जाने की बात कही थी। लेकिन बाद में इसकी अवधि को बढ़ा कर अक्टूबर कर दिया गया।
एयरटेल दिल्ली में अपने ग्राहकों से इनकमिंग और लोकल आउटगोइंग पर 1 रुपये प्रति मिनट लेती है। वहीं, एसटीडी कॉल के लिए 1.5 पैसे प्रति सेकंड लिया जाता है। मोबाइल कंपनियों ने रोमिंग फ्री सर्विस को लेकर अपना ट्रायल शुरू कर दिया है। अगले कुछ माह में यह ट्रायल पूरा हो जाएगा।