बगदाद। इराक में शुक्रवार को पांच अलग-अलग कारों में हुए विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग लोग घायल हो गए हैं। ये हमले बगदाद में शिट्टे मस्जिद के पास और किरकुक शहर में किए गए। आंतरिक मामलों के मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि राजधानी शहर में चार विस्फोट हुए, जिनमें कम से कम 14 लोग मारे गए, जबकि 25 घायल हुए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांचवां हमला आत्मघाती था, इस हमले में किरकुक के एक मस्जिद को निशाना बनाया गया था। ये हमला इतना भीषड़ था कि 4 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए।