नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने होली के पहले देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से स्पेशल सेल की टीम ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी की निशानदेही पर एके 47 राइफल और विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने संदिग्ध आतंकी लियाकत शाह को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया था।
इसी आतंकी की निशानदेही पर जामा मस्जिद इलाके के एक गेस्ट हाउस पर पुलिस ने रात साढ़े दस बजे छापेमारी की। छापेमारी में गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 304 से विस्फोटक भी मिले। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यहां से पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में भी लिया जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली में रखे गए हथियार लियाकत के लिए ही थे।
शक जताया जा रहा है कि लियाकत एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का मोहरा है। कश्मीर के रहनेवाले लियाकत को इसके लिए बकायदा PoK में आतंकी ट्रेनिंग भी मिली है। पुलिस को शक है कि दिल्ली में आज से शुरू ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच होने वाला टेस्ट मैच भी आतंकियों के निशाने पर हो सकता है। आतंकी लियाकत शाह को गोरखपुर से कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। कल उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।