– यूपी के 11 राज्य विश्वविद्यालय और 300 डिग्री कॉलेजों के शिक्षक हड़ाताल पर। छठे वेतनमान के एरियर के भुगतान की कर रहे हैं मांग। करीब 65 महीने का एरियर है सरकार पर बकाया। आज विधानसभा का घेराव करेंगे। शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को आजम खां ने मुलाकात के लिए बुलाया। प्रदेश में परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। एरियर का 80 प्रतिशत केंद्र को और 20 प्रतिशत राज्य सरकार को देना है।
– आजमगढ़ के कप्तानगंज इलाके में एक ट्रक नें मोटर साइकिल को मारी टक्कर। दो लोगो की हुई मौत।
– हाथरस के सादाबाद इलाके में महिला की इलाज़ के दौरान मौत। परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़।
– लखीमपुर खीरी में छह साल की बच्ची से हुआ दुष्कर्म। आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
– रायबरेली के लक्ष्मनपुर के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की। पुलिस के अनुसार पारिवारिक कलह से परेशान हो दी जान।
– कानपुर देहात के सिकंदरा के मानपुरा गांव में महिला की लाश मिली। हत्या किए जाने की आशंका।