बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी शुक्रवार दोपहर मुंबई स्थित ‘कैंसर एड एंड रिसर्च फाउंडेशन’ पहुंचीं। यहां शिल्पा ने बच्चों के साथ कुछ समय बिताया। शिल्पा के साथ करिश्मा तन्ना और पूजा बेदी भी नजर आईं।
मीडिया से बातचीत में शिल्पा ने कहा, “इन स्पेशल बच्चों के साथ समय बिताना मेरे लिए काफी गर्व की बात है। हम इनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। कई बार हम छोटी-छोटी परेशानियों से घबराकर अपनी जिंदगी से शिकवा करते हैं, लेकिन ये सही नहीं है।”