राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति को कथित तौर पर 78 किलोग्राम चांदी के आभूषणों की तस्करी करने के लिए गिरफ्तार किया गया.
मुंबई निवासी 30 वर्षीय शारिक खान को गुरुवार को बैंकॉक से लौटने के बाद हवाईअड्डे पर पकड़ा गया.
सीमा शुल्क विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि खान सीमा शुल्क का भुगतान किए बिना 77.078 किलोग्राम चांदी के आभूषण बाहर लाने की कोशिश कर रहा था.
विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘चांदी के आभूषणों की कीमत 37.01 लाख रुपए हैं’’
विज्ञप्ति में कहा गया कि मामला दर्ज किए जाने के बाद खान को सीमा शुल्क अधिनियम की प्रभावी धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है.