- खेती की जमीन खरीदने-बेचने पर टीडीएस नहीं
- बिजली कंपनियों के लिए टैक्स छूट 2014 तक जारी रहेगी
- अतिरिक्त सरचार्ज केवल एक साल के लिए
- 10 करोड़ रुपए से ज्यादा आय वाली कंपनियों पर 10 फीसदी सरचार्ज
- 5 लाख रुपए तक की आय वालों को 2000 रुपए की टैक्स छूट
- 2.20 लाख से 5 लाख तक 10 फीसदी कर
- 1 करोड़ से ज्यादा आय पर 10 फीसदी सरचार्ज
- टैक्स छूट सीमा 20 हजार तक बढ़ाई गई
- शिक्षा उपकर 3 फीसदी की दर से जारी रहेगा
- 2 लाख 20 हजार तक कोई टैक्स नहीं
- वर्तमान टैक्स स्लैब मामूली बदलाव
- इस साल राजकोषीय घाटा 5.2 फीसदी
- एक लाख तक की आबादी वाले शहरों में प्राइवेट एफएम
- राजकोषीय घाटा 3 फीसदी, राजस्व घाटा 1.5 फीसदी करने का लक्ष्य
- महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताः चिदंबरम
- 1 हजार करोड़ की महिला निधि
- रक्षा मंत्रालय के लिए 203672 करोड़ रुपए आवंटित
- 10 फीसदी से कम निवेश को एफआईआई, 10 फीसदी से ज्यादा को एफडीआई माना जाएगा
- रिन्यूएबल उर्जा प्रोजेक््टस के लिए सस्ता कर्ज
- वृद्घों के स्वास्थ्य के लिए 1500 करोड़ रुपए
- सभी सरकारी बैंकों में अगले साल तक खुलेंगे एटीएम
- स्टॉक एक्सचेंज डेट एक्सचेंज खोले जाएंगे
- बीमा कंपनियां टीयर 2 शहरों में आईआरडीए की मंजूरी के बिना ब्रांच खोल सकेंगी
- महिलाओं के बैंकों के लिए 1000 करोड़ रुपए की पूंजी
- केवल महिलाओं के लिए खोले जाएंगे विशेष बैंक
- सरकारी बैंकों में 12517 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डाली जाएगी
- आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 2 नए पोर्ट बनेंगे
- हथकरघा बुनकरों की 6 फीसदी की दर पर कर्ज
- 1 जून से जारी होंगे महंगाई से जुड़े बांड
- राजीव गांधी इक्विटी स्कीम में सालाना 12 लाख रुपए कमाने वाले कर सकेंगे निवेश
- पहली बार घर खरीदने वालों को अतिरिक्त टैक्स छूट
- कृषि मंत्रालय के लिए 27 हजार 49 करोड़ रुपए का आवंटन
- ग्रामीण विकास मंत्रालय के लिए 80,194 करोड़ रुपए का आवंटन
- मौलाना आजाद शिक्षा फाउंडेशन के लिए 160 करोड़ रुपए का प्रावधान
- चालू खाता घाटे की भरपाई के लिए 75 अरब डॉलर के विदेशी निवेश की जरूरत।
- इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड को बढ़ावा दिया जाएगा
- 50 हजार करोड़ का टैक्स फ्री बांड
- संसाधन जुटाने के और भी उपाय होंगे
- इसका 47 फीसदी प्राइवेट सेक्टर से आएगा
- इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत को 55 लाख करोड़ निवेश की जरूरत
- निवेश बढ़ाने पर सरकार का जोर
- खाद्य सुरक्षा के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान
- पशु मिशन 2013-14 शुरु होगा
- सिंचाई के लिए 5387 करोड़ का आवंटन
- नई फसलों के लिए 200 करोड़ का प्रोजेक्ट
- प्राइवेट बैंकों से भी किसानों को लोन
- शहरी क्षेत्रों के लिए भी स्वास्थ्य मिशन
- मनरेगा के लिए 33 हजार करोड़ रुपए
- साफ पानी के लिए 15 हजार 260 करोड़ रुपए
- कुपोषण हमारे लिए बड़ी समस्याः चिदंबरम
- मिडडे मील के लिए 13 हजार करोड़ रुपए
- सर्व शिक्षा अभियान के लिए 27,758 करोड़ रुपए
- बजट में अनुसूचित जातियों की योजनाओं के लिए 24 हजार करोड़ रुपए
- बजट में दलितों की योजनाओं के लिए 41 हजार करोड़ रुपए
- 14 लाख 30 हजार करोड़ रुपए ही खर्च हो पाए
- पिछले वित्तवर्ष में 14 लाख 90 हजार करोड़ रुपए खर्च करना था
- खाने-पीने की चीजें अभी भी महंगी
- वित्तमंत्री ने महंगाई पर जताई चिंता
- आर्थिक क्षेत्र में पिछले दिनों कुछ महत्वपूर्ण सुधार किए गए
- देश में सप्लाई और डिमांड में तालमेल का अभाव
- पैसे जुटाने के लिए विदेशी निवेश, कर्ज और FII ही उपाय
- बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा
- बढ़ता राजकोषीय घाटा, निवेश में कमी हमारी चुनौतियां
- चिदंबरम ने कहा, हमारा मकसद विकास को बढ़ाना
- चिदंबरम ने कहा, हमारा मकसद विकास को बढ़ाना
- हमारा लक्ष्य देश का समावेशी विकासः चिदंबरम
- भारत ने 11 पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी की विकास दर रखी
- समाजवादी पार्टी ने कहा कि संसद में बजट का विरोध करेंगे
- पूरी दुनिया में मंदी का दौरः चिदंबरम
- चिदंबरम बोले, भारत विश्व अर्थव्यवस्था का हिस्सा
- यूपीए-2 में यह उनका तीसरा बजट है
- यह चिदंबरम का वित्तमंत्री के रूप में आठवां बजट है
- वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बजट भाषण शुरू किया
- लोकसभा की कार्रवाही शुरु
- बजट में होमलोन में छूट पर इजाफा संभव
- बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद
- थोड़ी देर में बजट पेश करेंगे वित्तमंत्री
- नॉर्थ ब्लाक में चिदंबरम की मौजूदगी में अधिकारियों ने इसे अंतिम रूप दिया
- बजट को कल रात अंतिम रूप दिया गया
- कैबिनेट की बैठक 50 मिनट चली, बजट प्रस्तावों पर चर्चा
- कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई
- निफ्टी में 32.60 अंक की तेजी, 5829.50 के स्तर पर
- बजट से पहले सेंसेक्स 117.50 अंक उछल कर 19269.91 पर पहुंचा
- कुछ ही देर में चिदंबरम खोलेंगे अपना पिटारा
- कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद पेश होगा संसद में बजट
- वित्त मंत्री पी चिदंबरम कैबिनेट पहुंचे, 11 बजे शुरू होगा बजट भाषण
- वित्तमंत्री पी चिदंबरम भी संसद पहुंचे
- संसद में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई
- थोड़ी देर वित्तमंत्री रखेंगे बजट का लेखा-जोखा
- खाद्य सुरक्षा कानून और कृषि विपणन सुधारों के लिए बजट में उपाय किए जा सकते हैं
- बजट में कृषि और ग्रामीण क्षेत्र को महत्व दिए जाने की भी संभावना है
- बजट में सोने पर हो रहे गैरजरूरी निवेश पर अंकुश लगाने के उपाय भी किए जा सकते हैं
- संसद की स्थायी समिति भी कर छूट सीमा को तीन लाख रुपये करने की सिफारिश कर चुकी है
- आयकर सीमा को बढ़ाने का भी चिदंबरम पर दवाब है
- संभावना है कि वित्तमंत्री एक लाख रुपये पर अटकी कर छूट निवेश सीमा को बढ़ा सकते हैं
- अनुमान है कि मार्च में महंगाई दर 6.2 से 6.6 फीसदी के बीच रहेगी
- इस बार आर्थिक सर्वे में 6.1 से 6.7 फीसदी की विकास दर का अनुमान लगाया गया है
- यूपीए-2 के अंतिम बजट में चिदंबरम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश भी करेंगे
- चिदंबरम के सामने सबसे बड़ी चुनौती संकट में फंसी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की है
- सेंसेक्स 112 अंक चढ़कर 19265 और निफ्टी 37 अंक चढ़कर 5834 पर खुले हैं
- बेहतर बजट की उम्मीद में शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है
- बतौर वित्तमंत्री चिदंबरम आज आठवीं बार बजट पेश करेंगे
- वित्तमंत्री पी. चिदंबरम आज लोकसभा में वित्त वर्ष (2013-14) का बजट पेश करेंगे
- पी. चिदंबरम