main newsराजनीति

लाइव बजट हाईलाइट्स

  • खेती की जमीन खरीदने-बेचने पर टीडीएस नहीं
  • बिजली कंपनियों के लिए टैक्स छूट 2014 तक जारी रहेगी
  • अतिरिक्त सरचार्ज केवल एक साल के लिए
  • 10 करोड़ रुपए से ज्यादा आय वाली कंपनियों पर 10 फीसदी सरचार्ज
  • 5 लाख रुपए तक की आय वालों को 2000 रुपए की टैक्स छूट
  • 2.20 लाख से 5 लाख तक 10 फीसदी कर
  • 1 करोड़ से ज्यादा आय पर 10 फीसदी सरचार्ज
  • टैक्स छूट सीमा 20 हजार तक बढ़ाई गई
  • शिक्षा उपकर 3 फीसदी की दर से जारी रहेगा
  • 2 लाख 20 हजार तक कोई टैक्स नहीं
  • वर्तमान टैक्‍स स्लैब मामूली बदलाव
  • इस साल राजकोषीय घाटा 5.2 फीसदी
  • एक लाख तक की आबादी वाले शहरों में प्राइवेट एफएम
  • राजकोषीय घाटा 3 फीसदी, राजस्व घाटा 1.5 फीसदी करने का लक्ष्य
  • महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताः चिदंबरम
  • 1 हजार करोड़ की महिला न‌िधि
  • रक्षा मंत्रालय के लिए 203672 करोड़ रुपए आवंटित
  • 10 फीसदी से कम निवेश को एफआईआई, 10 फीसदी से ज्यादा को एफडीआई माना जाएगा
  • रिन्यूएबल उर्जा प्रोजेक्‍्टस के लिए सस्ता कर्ज
  • वृद्घों के स्वास्थ्य के लिए 1500 करोड़ रुपए
  • सभी सरकारी बैंकों में अगले साल तक खुलेंगे एटीएम
  • स्टॉक एक्सचेंज डेट एक्सचेंज खोले जाएंगे
  • बीमा कंपनियां टीयर 2 शहरों में आईआरडीए की मंजूरी के बिना ब्रांच खोल सकेंगी
  • महिलाओं के बैंकों के लिए 1000 करोड़ रुपए की पूंजी
  • केवल महिलाओं के लिए खोले जाएंगे विशेष बैंक
  • सरकारी बैंकों में 12517 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डाली जाएगी
  • आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 2 नए पोर्ट बनेंगे
  • हथकरघा बुनकरों की 6 फीसदी की दर पर कर्ज
  • 1 जून से जारी होंगे महंगाई से जुड़े बांड
  • राजीव गांधी इक्विटी स्कीम में सालाना 12 लाख रुपए कमाने वाले कर सकेंगे निवेश
  • पहली बार घर खरीदने वालों को अतिरिक्त टैक्स छूट
  • कृषि मंत्रालय के लिए 27 हजार 49 करोड़ रुपए का आवंटन
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय के लिए 80,194 करोड़ रुपए का आवंटन
  • मौलाना आजाद शिक्षा फाउंडेशन के लिए 160 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • चालू खाता घाटे की भरपाई के लिए 75 अरब डॉलर के विदेशी निवेश की जरूरत।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर डेट फंड को बढ़ावा दिया जाएगा
  • 50 हजार करोड़ का टैक्स फ्री बांड
  • संसाधन जुटाने के और भी उपाय होंगे
  • इसका 47 फीसदी प्राइवेट सेक्टर से आएगा
  • इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत को 55 लाख करोड़ निवेश की जरूरत
  • निवेश बढ़ाने पर सरकार का जोर
  • खाद्य सुरक्षा के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान
  • पशु मिशन 2013-14 शुरु होगा
  • स‌िंचाई के लिए 5387 करोड़ का आवंटन
  • नई फसलों के लिए 200 करोड़ का प्रोजेक्‍ट
  • प्राइवेट बैंकों से भी किसानों को लोन
  • शहरी क्षेत्रों के लिए भी स्वास्‍थ्य मिशन
  • मनरेगा के लिए 33 हजार करोड़ रुपए
  • साफ पानी के लिए 15 हजार 260 करोड़ रुपए
  • कुपोषण हमारे लिए बड़ी समस्याः चिदंबरम
  • मिडडे मील के लिए 13 हजार करोड़ रुपए
  • सर्व शिक्षा अभियान के लिए 27,758 करोड़ रुपए
  • बजट में अनुसूचित जातियों की योजनाओं के लिए 24 हजार करोड़ रुपए
  • बजट में दलितों की योजनाओं के लिए 41 हजार करोड़ रुपए
  • 14 लाख 30 हजार करोड़ रुपए ही खर्च हो पाए
  • पिछले वित्‍तवर्ष में 14 लाख 90 हजार करोड़ रुपए खर्च करना था
  • खाने-पीने की चीजें अभी भी महंगी
  • वित्‍तमंत्री ने महंगाई पर जताई चिंता
  • आर्थिक क्षेत्र में पिछले दिनों कुछ महत्वपूर्ण सुधार किए गए
  • देश में सप्लाई और डिमांड में तालमेल का अभाव
  • पैसे जुटाने के लिए विदेशी निवेश, कर्ज और FII ही उपाय
  • बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा
  • बढ़ता राजकोषीय घाटा, निवेश में कमी हमारी चुनौतियां
  • चिदंबरम ने कहा, हमारा मकसद विकास को बढ़ाना
  • चिदंबरम ने कहा, हमारा मकसद विकास को बढ़ाना
  • हमारा लक्ष्य देश का समावेशी विकासः चिदंबरम
  • भारत ने 11 पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी की विकास दर रखी
  • समाजवादी पार्टी ने कहा कि संसद में बजट का विरोध करेंगे
  • पूरी दुनिया में मंदी का दौरः चिदंबरम
  • चिदंबरम बोले, भारत विश्व अर्थव्यवस्‍था का हिस्सा
  • यूपीए-2 में यह उनका तीसरा बजट है
  • यह चिदंबरम का वित्‍तमंत्री के रूप में आठवां बजट है
  • वित्‍तमंत्री पी चिदंबरम ने बजट भाषण शुरू किया
  • लोकसभा की कार्रवाही शुरु
  • बजट में होमलोन में छूट पर इजाफा संभव
  • बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्‍मीद
  • थोड़ी देर में बजट पेश करेंगे वित्‍तमंत्री
  • नॉर्थ ब्लाक में चिदंबरम की मौजूदगी में अधिकारियों ने इसे अंतिम रूप दिया
  • बजट को कल रात अंतिम रूप दिया गया
  • कैबिनेट की बैठक 50 मिनट चली, बजट प्रस्तावों पर चर्चा
  • कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई
  • निफ्टी में 32.60 अंक की तेजी, 5829.50 के स्तर पर
  • बजट से पहले सेंसेक्स 117.50 अंक उछल कर 19269.91 पर पहुंचा
  • कुछ ही देर में चिदंबरम खोलेंगे अपना पिटारा
  • कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद पेश होगा संसद में बजट
  • वित्त मंत्री पी चिदंबरम कैबिनेट पहुंचे, 11 बजे शुरू होगा बजट भाषण
  • वित्‍तमंत्री पी चिदंबरम भी संसद पहुंचे
  • संसद में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई
  • थोड़ी देर वित्तमंत्री रखेंगे बजट का लेखा-जोखा
  • खाद्य सुरक्षा कानून और कृषि विपणन सुधारों के लिए बजट में उपाय किए जा सकते हैं
  • बजट में कृषि और ग्रामीण क्षेत्र को महत्व दिए जाने की भी संभावना है
  • बजट में सोने पर हो रहे गैरजरूरी निवेश पर अंकुश लगाने के उपाय भी किए जा सकते हैं
  • संसद की स्थायी समिति भी कर छूट सीमा को तीन लाख रुपये करने की सिफारिश कर चुकी है
  • आयकर सीमा को बढ़ाने का भी चिदंबरम पर दवाब है
  • संभावना है कि वित्तमंत्री एक लाख रुपये पर अटकी कर छूट निवेश सीमा को बढ़ा सकते हैं
  • अनुमान है कि मार्च में महंगाई दर 6.2 से 6.6 फीसदी के बीच रहेगी
  • इस बार आर्थिक सर्वे में 6.1 से 6.7 फीसदी की विकास दर का अनुमान लगाया गया है
  • यूपीए-2 के अंतिम बजट में चिदंबरम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश भी करेंगे
  • चिदंबरम के सामने सबसे बड़ी चुनौती संकट में फंसी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की है
  • सेंसेक्स 112 अंक चढ़कर 19265 और निफ्टी 37 अंक चढ़कर 5834 पर खुले हैं
  • बेहतर बजट की उम्मीद में शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है
  • बतौर वित्तमंत्री चिदंबरम आज आठवीं बार बजट पेश करेंगे
  • वित्तमंत्री पी. चिदंबरम आज लोकसभा में वित्त वर्ष (2013-14) का बजट पेश करेंगे
  • पी. चिदंबरम

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button