हैदराबाद।। हैदराबाद में पांच ब्लास्ट की खबर से सनसनी फैल गई। धमाका हैदराबाद के दिलसुख नगर इलाके में हुआ।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस धमाके में सात लोगों की मौत हो गई है और करीब ४0 लोग घायल हुए हैं। धमाके की वजहों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
आपको बता दें कि हैदराबाद का दिलसुख नगर इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है। यहां बस स्टैंड के पास दो धमाके हुए हैं।फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। फॉरेसिंक टीम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। व्यस्ततम इलाके होने की वजह से एंबुलेंस को वहां पहुंचने में परेशानी हो रही है।