दुनिया

सैकड़ों फर्जी शादी कराने वाले को जेल

लंदन में एक वकील को सैकड़ों फर्जी शादियां कराने के लिए दस साल जेल की सजा सुनाई गई है।

39 वर्षीय तेवफिक सुलेमान को पिछले हफ्ते आव्रजन कानून के उल्लंघन का षड़यंत्र रचने का दोषी करार दिया गया था। इस मामले में सुलेमान के अलावा उनके कई और साथियों को भी दोषी करार दिया गया है।

जज जॉन ब्रेवन के मुताबिक सुलेमान ने 2004 से 2012 के बीच ऐसी बहुत सी शादियां कराईं जिनमें पूर्वी यूरोप की महिलाएं ब्रिटेन आती थीं और पैसे लेकर यरोपीय संघ के बाहर के देशों के लोगों से शादी रचातीं और उसके अगले दिन ही वापस अपने देश में चली जाती थीं। इस तरह शादी करने वाले पुरूषों को ब्रिटेन का वीजा पाने में आसानी होती थी।

बड़ा घपला
जज ब्रेवन के अनुसार इतने बड़े स्तर पर और इतनी सफाई से किया गया घपला मिलना मुश्किल है। जज ब्रेवन ने इस मामले में कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि वकीलों पर कानून को कायम रखने की बड़ी जिम्मेदार होती है। अगर लोग उन पर भरोसा नहीं कर सकते हैं, तो फिर किस पर करेंगे। आपने इस भरोसे को तोड़ा है।

इसी तरह के मामले में एक अन्य इमिग्रेशन कंपनी के 39 वर्षीय जफर अल्तिंबास को भी दोषी करार दिया गया था और उन्हें छह साल और नौ महीने की सजा सुनाई गई। माना जाता है कि इस तरह की फर्जी शादियों की बदौलत लगभग 1800 लोग ब्रिटेन में रह रहे हैं जिनमें अल्बानियाई माफिया के लोग भी हैं।

इनमें पूर्वी यूरोप की महिलाएं सिर्फ ऐसी शादियां करने के लिए ब्रिटेन आती थीं और रजिस्ट्रार के दफ्तर में ऐसे पुरूषों से शादियां करती थी जिनसे वो कभी मिली भी नहीं हैं। लगभग आठ वर्ष तक ये सब चलता रहा।

इस तरह की शादी के लिए सुलेमान 14 हजार पाउंड लेते थे। वो इसके लिए किराए का मकान का फर्जी अनुबंध, नौकरी पर रखने वाले का फर्जी संपर्क और दूसरे दस्तावेज तैयार कराते थे। इतना ही नहीं, इस धंधे से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रिटेन से बाहर भी भेजा गया।

इस पूरे मामले का पता उस वक्त चला जब ब्रितानी पुलिस ने अल्बानिया के माफिया और लंदन से पैसा गैर कानूनी तौर पर बाहर भेजे जाने पर कार्रवाई की।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button