शर्मनाक था जलियांवाला बाग हत्याकांडः कैमरन

94 years after massacre a british pm reached to jallianwala bagh

भारत यात्रा पर आए ब्रि‌टेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन आज जलियांवाला बाग पहुंचे। ऐतिहासिक जलियांवाला बाग हत्याकांड के 94 सालों बाद डेविड कैमरन इस स्‍थल पर पहुंचने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड को भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने हत्याकांड को शर्मनाक करार दिया। इससे पहले कैमरन स्वर्ण मंदिर गए और वहां मत्‍था टेका। अमृतसर हवाई अड्डे पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री की अगुवानी पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने की।

गौरतलब है कि 1919 में बैशाखी के दिन जलियांवाला बाग में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सैंकड़ों लोगों को जनरल डायर के आदेश पर गोलियों से भून दिया गया था। इसे भारत के औपनिवेशिक काल का एक काला अध्याय माना जाता है।

1997 में ब्रिटेन की रानी क्वीन एलिजाबेथ-2 और उनके पति प्रिंस फिलिप ने भी ‌जलियांवाला बाग की यात्रा की थी। कैमरन की यात्रा के मद्देनजर अ‌मृतसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *