रसेल बोले, एक पत्नी से नहीं होगा मेरा गुजारा

ब्रिटिश हास्य कलाकार रसेल ब्रांड ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक चौंकाने वाला बयान दिया है। अभिनेता रसेल ने कहा ‌है कि उनकी जिंदगी का गुजारा सिर्फ एक शादी से नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा है कि वह किसी एक के साथ शादी कर ज्यादा दिन नहीं रह सकते।

रसेल ने कहा है कि मैं अपने आप को समझता हूं। जितना मैं खुद को समझता हूं उस अनुसार मैं एक लड़की के साथ शादी करके पूरी जिंदगी नहीं बिता सकता। इसलिए वह कई महिलाओं के साथ विवाह करने से नहीं कतराएंगे। ब्रांड ने इससे पहले गायिका कैटी पेरी से शादी की थी और उनकी यह शादी महज 14 महीने चली। दोनों का दिसंबर 2011 में अलगाव हो गया था।

वेबसाइट ‘कांटैक्टम्यूजिक डाट कॉम’ के मुताबिक, ब्रांड से जब दोबारा शादी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने हास्यात्मक अंदाज में कहा कि वह फिर शादी करेंगे। ब्रांड (37) अपने लिए एक ऐसी लड़की ढूंढ रहे हैं, जो उनकी जिंदगी का हिस्सा बनकर खुश हो। फिलहाल उन्हें अपनी नई पत्नी की तलाश है।