कहने को तो रणबीर, खुद को सिंगल कहते हैं पर उनको जब-तब किसी न किसी नायिका के साथ देखा जाता है। पिछले दिनों रणबीर कपूर देर रात मुंबई के एक रेस्टोरेंट में दीपिका पादुकोन के साथ देखे गए। जबकि उनके बीच ब्रेकअप हो चुका है।
ताजा मामला रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के बीच का है। सुनने में आया है कि रणबीर कपूर इन दिनों कैटरीना कैफ के काफी करीब हो चले हैं। उनके करीबी होने का अंदाजा कैटरीना की एक हरकत से मिला। पिछले दिनों कैटरीना कैफ रणबीर से मिलने के लिए चुपचाप चंडीगढ़ पहुंच गयीं। रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बेशर्म’ की शूटिंग यहीं पर कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो कैटरीना और रणबीर की यह मुलाकात शूटिंग स्थल पर ही हुई। कुछ समय वहां बिताने के बाद कैटरीना कैफ वापस लौट गयीं। इस दौरान उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की। कैटरीना के अचानक चंडीगढ़ पहुंचने के लोग अब मतलब निकाल रहे हैं। लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि अचाकन ऐसा क्या हुआ कि कैटरीना को रणबीर से मिलने चंडीगढ़ पहुंचना पड़ा। ऐसा उन्होंने तब किया जब सलमान के साथ उनका रिश्ता पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।