स्टार फुटबाल लियोनल मेसी के बार्सिलोना के लिए किए गए 300वें गोल से स्पेनिश लीग में शीर्ष पर चल रहे क्लब ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ग्रानाडा को 2-1 से शिकस्त दी।
ओडियोन इघालो ने 26वें मिनट में गोल कर मेजबान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में मेसी ने गोल कर बार्सिलोना को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
इसके बाद 73वें मिनट में मेसी ने शानदार फ्री किक से गेंद को गोल जाल में पहुंचा बार्सिलोना को जीत दिला दी। बार्सिलोना 65 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।