इलाहाबाद के महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
इस दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हालांकि इस बार शाही स्नान जैसी भीड़ नहीं है बावजूद इसके प्रशासन चुस्त है.
महाकुंभ मेले में साधु और आम लोगों के अलावा फिल्मी सितारे भी खूब पहुंच रहे हैं.
फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी महाकुंभ में पहुंचे. विवेक यहां अपने परिवार से साथ पहुंचे और साधुओं का आशीर्वाद भी लिया. वह माघी पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को अपने परिवार की मंगल कामना के लिए पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे.
कुंभ का पांचवां बड़ा स्नान
सोमवार के स्नान के साथ ही कल्पवास का महीना खत्म हो जाएगा.
यह कुंभ का पांचवां बड़ा स्नान है और श्रद्धालुओं की संख्या के लिहाज से दूसरा बड़ा स्नान है.
सुबह सात बजे तक करीब 400 लाख श्रद्धालु संगम के 22 घाटों पर डुबकी लगा चुके हैं.
पिछली बार से सबक लेते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी से भी नज़र रखी जा रही है.
माघी पूर्णिमा पर देश के दूसरे शहरों में भी घाटों पर लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं.