पेरी और मेयर के बीच नहीं हुई है शादी
गायिका कैटी पेरी और उनके ब्वायफ्रेंड जॉन मेयर के बीच विवाह से उनके दोस्तों ने इंकार किया है। पिछले दिनों कैटी पेरी ने अपनी रिंग फिंगर में दिल के आकार की अंगूठी पहनकर अपनी शादी की अफवाहों को हवा दे दी थी। हालांकि उनके दोस्तों को उनके निकट भविष्य में भी शादी करने की कोई संभावना नहीं दिखती।
वेबसाइट ‘डिजिटलस्पाई डॉट को डॉट यूके’ ने पेरी-मेयर के मित्रों के हवाले से लिखा है, “अभी वे शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं और निकट भविष्य में उनके विवाह की मुझे कोई उम्मीद नहीं है।” हालांकि इस मसले पर अभी कैटी पेरी की ओर से कोई सफाई नहीं आयी है।
कैटी पेरी से जुड़ने से पहले मेयर कई बड़ी हस्तियों के साथ प्रेम की पींगें लड़ा चुके हैं जिसमें टेलर स्विफ्ट तथा जेनिफर एनिस्टन भी हैं। लेकिन अब वह स्वीकार करते हैं कि वह पेरी के साथ अपने संबंधों को लेकर गंभीर हैं। पेरी इससे पहले कॉमेडियन रसेल ब्रांड की पत्नी रह चुकी हैं।