खेल

नसीम ने यूपीएफएस के खिलाफ खोला मोर्चा

अंतरराष्ट्रीय फुटबालर नसीम अख्तर मंगलवार को मीडिया के सामने आए और यूपी की संतोष ट्राफी टीम से खुद के अलग होने के कारणों का खुलासा किया। कप्तान नसीम अख्तर ने यूपी फुटबाल संघ के सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों का हक मारा है।

उन्होंने कहा, ‘न तो टीम को एआईएफएफ के मानक के अनुरूप भोजन भत्ता मिला और न ही अन्य सहूलियतें। मैंने जब इसके खिलाफ आवाज उठाई तो मेरे ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया। यह खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी ही नहीं बल्कि आर्थिक अपराध का भी मामला है। मैं जल्द ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एआईएफएफ के अध्यक्षप्रफुल्ल पटेल से मिलकर पूरा प्रकरण उनके सामने रखूंगा और उनसे मामले की जांच कराने का अनुरोध करूंगा।’

यूपी टीम के इस गोलकीपर ने खिलाड़ियों को मिली जर्सी, नेकर, ट्रैक शूट और ट्रेवल बैग को भी मीडिया को दिखाया और पूछा कि क्या सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए यूपी के खिलाड़ी इसी किट के हकदार थे। बताया कि यह सब कुछ यूपी के खेल विभाग से मिला है, जबकि यूपीएफएस दावा कर रहा कि उसने मुहैया कराया।

नसीम ने बताया कि यूपी फुटबाल टीम जिस रामेश्वरम एक्सप्रेस ट्रेन से केरल रवाना हुई उसमें पेंट्री कार तक नहीं है। इतना ही नहीं टीम को महज सात बर्थ ही कनफर्म मिली जबकि 19 खिलाड़ी टीम के साथ गए हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि यूपीएफस को भरोसा नहीं था कि यूपी टीम क्वार्टर फाइनल लीग के लिए क्वालीफाई कर लेगी। बिना बर्थ के ट्रेन से तीन दिन सफर करना और उसके बाद पहुंचते ही मैच खेलना अमानवीयता नहीं तो और क्या है? ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। यूपी फुटबाल टीम के साथ अक्सर ऐसा होता है। यही कारण है कि प्रदेश के अच्छे खिलाड़ी यूपी छोड़ने को बाध्य हो रहे हैं।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button