कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : लायंस क्लब अलीगढ़ ने गोल्डन जुबली वर्ष के उपलक्ष में मंगलवार को शास्त्री पार्क में देहदान व नेत्रदान शिविर का आयोजन किया। इसमें लोगों की शंकाओं का निवारण किया गया।
जेएन मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. अशरफ मलिक ने शिविर का उद्घाटन किया। डा. मलिक ने कहा कि जब तक मेडिकल के विद्यार्थी किसी देह पर अनुसंधान नहीं कर लेते, उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती। पिछले दस सालों में देहदान करने वालों में कमी आई थी। यहां 53 लोग अपना शरीर मरणोपरांत मेडिकल कालेज को दान देने की घोषणा कर चुके हैं। देहदान करने वालों को मेडिकल कालेज में मुफ्त इलाज मिलता है। गूलर रोड के भारद्वाज के प्रयासों से 23 लोगों ने देह दान किया है।
आफ्थोमॉलोजी विभाग के चेयरमेन डा. आर के शुकुल ने नेत्रदान प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृत्यु के 6 घंटों के अंदर ही नेत्र का प्रयोग किया जा सकता है। इस मौके पर डा. पी कुमार, विशाल गर्ग, संजय गोयल, डा. एसपी सिंह, ओपी अग्रवाल, शिव प्रताप सिंह, एमपी गुप्ता, कुशल शर्मा, हिमांशु पंडित, पीके नैयर, वीके गुप्ता, सुधीर कुमार आदि थे।
– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/aligarh-city-10170314.html#sthash.Qyl3dIxD.dpuf