जालंधर. प्रॉपर्टी टैक्स। इसके गुणा-भाग के बारे में हर शहरी जानना चाहता है। वैल्युएशन कमेटी ने बुधवार को इस पर बंद कमरे में चर्चा की। डीसी ऑफिस के कांफ्रेंस रूम में सुरक्षा गार्डों के घेरे में बैठक हुई। तय किया गया कि टोटल वैल्यु प्रति यूनिट कुछ कम किया जाए।
कंस्ट्रक्शन कॉस्ट भी 7535 से घटाकर 5000 रुपए कर दिया जाए। यानी, आपने टैक्स की गणना कर ली थी तो फिर से करिए, थोड़ी कमी आएगी। हालांकि यह रेट अंतिम नहीं है। लोगों से एतराज मांगे जाएंगे। आखिर मुहर उसके बाद लगेगी। खास यह कि बैठक में विधायक परगट सिंह ने पूरी टैक्स प्रणाली की जटिलताओं पर प्रशासन को घेरा। यह टैक्स पहली अप्रैल से लागू होना है।
प्रॉपर्टी टैक्स की वैल्युएशन कमेटी की चेयरपर्सन हैं डीसी श्रुति सिंह। बैठक में मेयर सुनील ज्योति, निगम कमिश्नर विनय बुबलानी. विधायक परगट सिंह, सीपीएस केडी भंडारी मौजूद थे। मनोरंजन कालिया ने अपने प्रतिनिधि आशीष चोपड़ा को भेजा। पवन टीनू के प्रतिनिधि बनकर यशपाल बहल आए। निकाय मंत्री भगत चूनी लाल और सांसद मोहिंदर सिंह केपी न तो खुद आए, न प्रतिनिधि भेजे।
जालंधर. प्रॉपर्टी टैक्स। इसके गुणा-भाग के बारे में हर शहरी जानना चाहता है। वैल्युएशन कमेटी ने बुधवार को इस पर बंद कमरे में चर्चा की। डीसी ऑफिस के कांफ्रेंस रूम में सुरक्षा गार्डों के घेरे में बैठक हुई। तय किया गया कि टोटल वैल्यु प्रति यूनिट कुछ कम किया जाए।
कंस्ट्रक्शन कॉस्ट भी 7535 से घटाकर 5000 रुपए कर दिया जाए। यानी, आपने टैक्स की गणना कर ली थी तो फिर से करिए, थोड़ी कमी आएगी। हालांकि यह रेट अंतिम नहीं है। लोगों से एतराज मांगे जाएंगे। आखिर मुहर उसके बाद लगेगी। खास यह कि बैठक में विधायक परगट सिंह ने पूरी टैक्स प्रणाली की जटिलताओं पर प्रशासन को घेरा। यह टैक्स पहली अप्रैल से लागू होना है।
प्रॉपर्टी टैक्स की वैल्युएशन कमेटी की चेयरपर्सन हैं डीसी श्रुति सिंह। बैठक में मेयर सुनील ज्योति, निगम कमिश्नर विनय बुबलानी. विधायक परगट सिंह, सीपीएस केडी भंडारी मौजूद थे। मनोरंजन कालिया ने अपने प्रतिनिधि आशीष चोपड़ा को भेजा। पवन टीनू के प्रतिनिधि बनकर यशपाल बहल आए। निकाय मंत्री भगत चूनी लाल और सांसद मोहिंदर सिंह केपी न तो खुद आए, न प्रतिनिधि भेजे।