मनोरंजनहॉलीवुड

आंग ली हैं बेस्ट डॉयरेक्टर, लाइफ आफ पाई के लिए मिला ऑस्कर

भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी हॉलीवुड फिल्म लाइफ ऑफ पाई के डॉयरेक्टर आंग ली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिला है. हॉलीवुड फिल्म लाइफ ऑफ पाई को चार ऑस्कर अ‍ॅवार्ड मिले हैं. फिल्म लाइफ ऑफ पाई को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट विजुअल इफेक्ट, बेस्ट डॉयरेक्टर और बेस्ट ओरिजनल स्कोर में तीसरा ऑस्कर पुरस्कार मिला है. ली को यह दूसरी बार आस्कर मिला है. ली ने अपनी इस फिल्म में भारत को केंद्र में रखा है जिसकी संस्कृति और मूल्यों को फिल्म में महत्वपूर्ण तरीके से परिभाषित किया गया है. इस फिल्म को निर्देशन समेत ऑस्कर में 11 वर्गों में नामांकन मिला. फिलहाल तीन कैटेगरी में इस फिल्म ने बाजी मार ली है. आंग ली के निर्देशन में बनी लाइफ़ ऑफ पाई में भारतीय अभिनेताओं सूरज शर्मा, इरफ़ान खान और तब्बू ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं. सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में अनुपम खेर ने काम किया है. यान मार्टल के 2001 में लिखे उपन्यास लाइफ ऑफ पाई पर ये फिल्म आधारित है. इस फिल्म में 3डी तकनीक का बेहतरीन उपयोग फिल्म में देखने को मिलता है और स्पेशल इफेक्ट्स लाजवाब है. आंग ली की फिल्म लाइफ ऑफ पाई को सर्वाधिक दोषरहित मोशन पिक्चर बताया गया है. ऑस्कर के 11 श्रेणियों में नामांकित इस फिल्म को एक सर्वेक्षण में प्रशंसकों ने यह दर्जा दिया है. पांडिचेरी और मन्नार में शूट हुई इस फिल्म के ट्रेलर में भारतीयता की झलक मिलती है. फिल्म में इरफान ने वयस्क पाई पटेल की भूमिका निभाई है. तब्बू ने फिल्म में पाई की मां का किरदार निभाया है. ट्रेलर में उन्हें दक्षिण भारत की प्रसिद्ध चित्रकारी ‘कोलम बनाते हुए दिखाया गया है. फिल्म में दिल्ली के युवा कलाकार सूरज शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है. इसमें एक ऐसे लड़के की कहानी को दिखाया गया है जो एक जहाज के डूबने के बाद समुद्र में 227 दिन फंसे रहने के बावजूद भी कई जानवरों के साथ जिंदा बच जाता है. ली ने समारोह में कहा, ‘‘ मैं लाइफ आफ पाई में काम करने वाले हर व्यक्ति के साथ इस पुरस्कार को साझा करना चाहता हूं. मैं ऐसी शानदार किताब लिखने के लिए यान मार्टेल का भी शुक्रिया अदा करता हूं.’’ उन्होंने अपने भाषण का समापन ‘‘नमस्ते’’ के साथ किया.

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button