दुनिया जितनी अजीब है उतने ही अजीबो गरीब यहां के नियम कानून हैं। कई बार कानून इतने अजीबोगरीब बन जाते हैं कि यकीन करना मुश्किल होता है कि किसके हित में हैं और किसके खिलाफ। ऐसा ही एक गले से नीचे न उतरने वाला कानून बनाया है अमेरिकी प्रांत मोन्टाना के कानून निर्माताओं ने।
मेट्रो.को.यूके के मुताबिक मोन्टाना स्टेट में ये कानून पास हुआ है कि अगर किसी निवासी की गाड़ी के नीचे आकर जानवर की मौत हो जाती है तो वाहन चालक उस जानवर को पका कर खा सकता है। यानी कि अगर आपकी गाड़ी के नीचे हिरन आ गया तो शाम की मौज पक्की।
हैरान करने वाली बात ये रही कि संसद में ये कानून 19-2 के बहुमत से पास किया गया। इस कानून के अन्तर्गत वाहन चालक हादसे में मारे गए हिरन, मूस, एल्क और एंटीलोप जैसे जानवरों को कानूनी तौर पर पका कर खा सकते हैं। इस लिस्ट में पहले भेड़ और भालू जैसे नाम भी शामिल थे लेकिन बाद में यह सोचकर इनके नाम हटा दिए गए कि आर्थिक फायदे के लिए कहीं लोग जानबूझकर इनको गाड़ी से न कुचल दिया करें।
फॉक्स न्यूज से बातचीत में राज्य के प्रवक्ता स्टीव लेविन ने कहा कि इस बिल को लाने के पीछे हमारा प्रयास ये है कि लोग भोजन की संभावनाओं को नजरंदाज न करें। लेविन खुद पहले राज्य के जाने माने शिकारी रह चुके हैं।
लेविन ने कहा कि सब जानते हैं कि रोज ही सड़कों पर गाड़ियों के नीचे आकर सैंकड़ों जानवर मारे जाते हैं। यानी अच्छी क्वालिटी का बहुत सारा मांस सड़कों पर ही सड़ जाता है जिसके इस्तेमाल की अच्छी संभावना पैदा होनी चाहिए।
भालू और भेड़ को इस लिस्ट से बाहर रखे जाने के सवाल पर लेविन ने कहा कि ये जानवर जीवित तौर पर ही राज्य के लिए काफी लाभकारी हैं और ऐसे में केवल मांस के लिए इनका संभावित शिकार गलत है।