दसवीं क्लास का रिजल्ट घोषित, पेसिफिक स्कूल मे प्रत्युष प्रियदर्शी ने किया टॉप
CBSE का दसवी का रिजल्ट घोषित हो गया है I इस वर्ष 2022 में कुल 94.40 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है। गौतमबुध नगर मे पेसिफिक स्कूल मे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ट्रिडेंट एम्बास्सी सोसाइटी मे रहने वाले प्रत्युष प्रियदर्शी ने सर्वाधिक अंक लेकर टॉप किया है I प्रत्युष के पिता ने निखिलेश प्रियदर्शी ने एनसीआर खबर को बताया कि स्कूल कि तरफ से उन्हे सदेश भेजा गया वो इस पर सहज ही विश्वश नहीं कर पाये, बेटे की सफलता पर उन्होने इसका श्रेय प्रत्युष की मेहनत ओर उसके अध्यापको के मागदर्शन को दिया
