जनसमस्याओ को लेकर गौतम बुध नगर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण यादव ज़िलाधिकारी सुहास एल वाई से मिलने गये I जिनमे ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में आधार सत्यापन केन्द्र की सुविधा केंद्र बनाने तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी सोसाइटी में इंटरनेट सर्विस के एकाधिकार को खत्म करने के लिए ज्ञापन दिया I
आपको बता दें कि ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में आधार कार्ड सत्यापन को कराने के लिए यहाँ के निवासी बहुत परेशान रहते है I वहीं सोसाटियो में बिल्डर्स का किसी ख़ास प्रोवाइडर को ही रखा जाता है जिसके लिए बाकादा बिल्डर अच्छा ख़ासा शुल्क लेते है ऐसे में इंटरनेट , DTH जैसी सुविधाओ के लिए लोगो को एक ही सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर रहने की मज़बूरी बन जाती है I इनके समाधान के लिए काफी समय से लोग राजनेताओ से मांग करते रहे हैं