ग्रेनोवेस्ट में पब्लिच्क स्कुल में शिक्षिका ने मरोडा बच्ची का हाथ, कोहनी खिसकी

ग्रेनो वेस्ट के प्राइवेट स्कुलो में आपके बच्चे कितने सुरक्षित है इसका उदाहरण सामने आया है I ग्रेनो निवासी amit सहगल ने आरोप लगाया है की उनकी बेटी यहाँ मंथन school केजी में में पड़ती है

जहाँ उसकी शिक्षिका लीना ने किसीबात पर उसका हाथ मरोड़ दिया जिसके बाद बच्ची की कोहनी खिसक गयी है I बच्ची को अस्पताल में दिखाया गया और उसका इलाज कराया गया I माँ बाप ने जब स्कुल में प्रधानाचार्य से कहा तो उन्होंने कल आने को कहा

परिवार ने बिसरख थाणे में तहरीर दी है बिसरख पुलिस ने इस घटना पर कार्यवाही करने की बात की है I वही नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने ऐसे टीचेर के खिलाफ कार्यवाही ना होने पर प्रदर्शन की बात कही है